बैगा आलंपिक का आयोजन मुख्य रूप से बैगा जनजाति के लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा - विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे | Bega olympic ka ayojan mukhy roop se begabjanjati ke logo main jagrukta lane ke liye kiya ja rha

बैगा आलंपिक का आयोजन मुख्य रूप से बैगा जनजाति के लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा - विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे

बैगा आलंपिक का आयोजन मुख्य रूप से बैगा जनजाति के लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा - विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - जिले में निवास करने वाली विषेष पिछड़ी जनजाति बैगा की संस्कृति एवं परंपराओं को संरक्षित करने, उनके विकास एवं रोजगार के अवसर तलाषने के लिए बैहर में 04 से 06 जनवरी 2020 तक बैगा आलंपिक का आयोजन किया गया है। 04 जनवरी 2020 को शासकीय क्रीड़ा परिसर बैहर के खेल मैदान में आयोजित इस बैगा आलंपिक का समारोह पूर्वक  शुभारंभ  कियरा गया। इस आयोजन का शुभारंभ मध्यप्रदेष विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे एवं विधायक श्री संजय उईके ने बैगा परंपराओं के अनुसार विधिवत पूजा करने के बाद मषाल जलाकर की।

बैगा आलंपिक का आयोजन मुख्य रूप से बैगा जनजाति के लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा - विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे

बैगा आलंपिक के शुभारंभ अवसर पर इसमें शामिल अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, शहडोल, सिवनी, बालाघाट एव छत्तीसगढ राज्य के कबीरधाम एवं राजनांदगांव जिले के बैगा खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने उन्हें शपथ दिलायी कि वे बैगा आलंपिक की इस प्रतियोगिताओं में पूर्ण रूप से अनुषासित रहते हुए और नियमों का पालन करते हुए खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्षन करेंगें। बैगा आलंपिक की त्रिटंगी दौड एवं मटका दौड का शुभारंभ अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। त्रिटंगी दौड में सिवनी जिले ने प्रथम, कबीरधाम जिले ने द्वितीय व शहडोल जिले ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार मटका दौड में शामिल सिवनी जिले की प्रतिभागी शांति कनेरिया को छोडकर कोई भी प्रतिभागी मटका लेकर अधिक दूर तक नहीं दौड पाया और षांति कनेरिया को इसमें प्रथम स्थान हासिल हुआ।

बैगा आलंपिक का आयोजन मुख्य रूप से बैगा जनजाति के लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा - विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे

बैगा आलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में बालाघाट एवं डिंडोरी जिले के बैगा कलाकारों ने बैगा नृत्य के साथ अतिथियो का स्वागत किया। अतिथि इस स्वागत से अभिभूत हो गये। बैगा आलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक श्री संजय उईके, जनपद पंचायत बैहर की अध्यक्ष श्रीमती भगवंती सैयाम, जनपद पंचायत बिरसा की अध्यक्ष श्रीमती सविता धुर्वे, जनपद पंचायत परसवाडा की अध्यक्ष श्रीमती सुषीला सरोते, नगर पंचायत बैहर के अध्यक्ष श्री गणेष मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्री दल सिंह पन्द्रे, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीममती रजनी सिंह, बैहर एसडीएम श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सुधांषु वर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस आयोजन में बैगा विकास अभिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री दषरथ सिंह मरकाम, नरसिंह मरकाम, बैगा जनजाति के सरपंच ग्राम पंचायत कोयलीखापा की सरपंच श्रीमती रतिया धुर्वे, ग्राम पंचायत भूतना के सरपंच श्री भवानी प्रसाद मेरावी एवं ग्राम पंचायत नव्ही की सरपंच श्रीमती मुन्नी बाई धुर्वे भी उपस्थित थी।

बैगा आलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्यप्रदेष विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बैहर में पांचवे बैगा आलंपिक का आयोजन कर बालाघाट जिला प्रशासन ने एक अच्छा कार्य किया है। इस आयोजन से बालाघाट जिले में निवास करने वाली विषेष पिछडी जनजाति बैगा के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जुडने का अवसर मिलेगा और उनमें जागृति का संचार होगा। बैगा जनजाति के लोग प्रकृति प्रेमी होते है और उनके द्वारा जंगलों को बचानेे का प्रयास किया जाता है। बैगा जनजाति के लोग जमीन की हल से जुताई करने को अपराध समझते है। इसी कारण से वे ऐसी फसलों की खेती करते है, जिसके लिए जमीन की जुताई न करना पडे।

विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री कावरे ने कहा कि बैगा आलंपिक का आयोजन मुख्य रूप से बैगा जनजाति के लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है। बैगा समाज के युवाओें में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो उसे तराष कर प्रोत्साहित करने एवं मंच उपलब्ध कराने की। बैगा आलंपिक में शामिल खिलाडियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ऐसे आयोजन में शामिल खिलाडियों को एषियाइ, कामनवेल्थ एवं आलंपिक खेलों में पदक लाने का अवसर मिलना चाहिए। इस आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post