सांस्कृतिक कार्यक्रम व विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति
रंभापुर (डॉ हितेंद्र खतेडिया) - बालक मा वि में स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ उक्त आयोजन में छात्र छात्राओं ने रंगोली कला ,विज्ञान प्रदर्शनी, व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक बेहतर प्रस्तुति से सभी का मन मोहलिया वार्षिक उत्सव का शुभारंभ बीआरसी मंगल नायक के मुख्य अतिथि में मैं संपन्न हुआ अन्य मंचासीन अतिथि में कन्या हाई स्कूल प्राचार्य मांगीलाल बसोड़, और सेवा न्यास शिक्षक एलएस नायक, ग्रामीण बैंक प्रबंधक नरेन्द्र सिंह चौहान, आयुश चिकित्सक डॉक्टर सहलोद, युवा कवि निशार पठान रंभापुरी पत्रकार भूपेन्द्र बरमण्डलिया मंचासीन थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बाबू गणावा ने की अथिति का स्वगत छात्रसंघ अध्यक्ष मुस्कान भंडारी ,प्राचार्य मनोज पाल, केसरसिंह बकलिया, अनिल खंडेलवाल नरेंद्र बोरा आदि ने किया अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्वता बताई वह कहा कि वार्षिक उत्सव में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं को निखारिए उक्त वार्षिक उत्सव छात्र जीवन का एक एल्बम के समान है सद्वितीय दिन विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम वासियों का मन मोह लिया हास्य व्यंग नाटिका, लोक नृत्य ,लोक गीत ,डांस एक्शन ,आदिवासी नृत्य आदि के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी, संदेशवाहक टिकाऊ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पानी संरक्षण का संदेश भी दिया आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक नरेंद्र बोरा, वीरेंद्र जैन, अंजू बाला मोसी,केशव धमावत,आरती बघेल निलेश सखलेचा,केशवसिंह बाकलिया, मोनिका मालीवाड़, हेमन्त बरमण्डलिया,ओम प्रकाश जोशी,विनोद हरवाल व विद्यार्थी महिमा बाकलिया, मुस्कान भण्डारी, मुस्कान सलीम खान, सीमा घोती, अर्जुन नायक, दिलीप घोती,आदि का सहयोग सराहनीय रहा संचालन व्याख्याता अशोक खंडेलवाल ने आभार प्रभारी प्राचार्य मनोज पालने वाला ने माना।
Tags
jhabua