चुनाव प्रचार के लिए निखरा पहुंचे थांदला | Chunav prachar ke liye nikhra pahuche thandla

चुनाव प्रचार के लिए निखरा पहुंचे थांदला

चुनाव प्रचार के लिए निखरा पहुंचे थांदला

थांदला (कादर शेख) - स्टेट बार काउंसिल के १७ जनवरी २०२० को होने वाले चुनाव में अपने प्रचार के लिए स्टेट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रामेश्वर जी नीखरा थांदला पधारे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता पूनमचंद गादिया, वहीं आर अरोरा,जितेंद्र जैन, सलीम खान,नामदेव आचार्य, जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, अरुण गादिया,नंदकिशोर शर्मा एवं श्रीमंत अरोरा भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post