खेत में स्थित कुएं में गिरने से मृत्यु | Khet main sthit kue main girne se mrityu

खेत में स्थित कुएं में गिरने से मृत्यु
थांडलारोड (मुर्तुजा भाई) - स्थित मोटाफलीया मे गुमान पिता विरसीहं खपेड की खेत में स्थित कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई । सूचना मिलते ही थांडलारोड पुलिस चौकी प्रभारी कु. रूकमनी आरक्षक अनील, एवं रूपेश घटना स्थल पर पहुंचे और  मर्ग कायम कर शव को निरक्षण हेतु भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post