नवोदय विद्यालय की अंतराष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी श्वेता तोमर ने जीता गोल्ड मेडल
श्वेता तोमर चेम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र राज्य स्तरीय कूडो चैम्पियनशिप का आयोजन सागर में दिनाँक 01 जनवरी से 02 जनवरी तक मप्र कूडो एसोसिएशन के दुवारा किया गया। जिसमे स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर की अंतराष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी श्वेता तोमर ने जिले की टीम के साथ भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व प्रतिनिधित्व किया । श्वेता तोमर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया है। साथ ही राष्ट्रीय कूडो चैम्पियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का किया, जो कि आगामी दिनों में महाराष्ट्र के खंडाला में आयोजित होने वाली है।।गतवर्ष अंतराष्ट्रीय कूडो चेम्पियनशिप में श्वेता तोमर गोल्ड मैडल जीत जीत चुकी हैं । गोल्ड मेडल जीतने पर कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरभि गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुदेश कुमार मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ,प्राचार्य देवेंद्र कुमार,सीएस पटेल, बीके मीना, ऋचा मेम ,श्रीबिजे सर ,पुष्पा सोलंकी एवं विधालय परिवार ने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Tags
jhabua