शैक्षणिक भृमण दल का ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन ने पदाधिकारियों का स्वागत किया | Shekshanik bhraman dal ka tribal welfare teacher association

शैक्षणिक भृमण दल का ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन ने पदाधिकारियों का स्वागत किया

शैक्षणिक भृमण दल का ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन ने पदाधिकारियों का स्वागत किया

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - मण्डला जिले का शैक्षणिक भृमण दल सोमनाथ, द्वारिका, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात भृमण से लौटते हुए झाबुआ जिले के मेघनगर विकासखण्ड के धार्मिक स्थल फुटतालाव में रुका जंहा ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दल का स्वागत किया और आये हुए दल को भोजन प्रसाद करवाई इस दल में आये हुए सभी सदस्यों को झाबुआ जिले की भौगोलिक और सांस्कृतिक जानकारी एसोसिएशन के प्रांत महासचिव मनीष पंवार ने दी जबकि एसोसिएशन की परंपरा के अनुसार कॉपी और पेन से स्वागत जिलाध्यक्ष फिरोज खान, महासचिव दिनेश चौहान, केशव बुंदेला, राजेंद्र गुप्ता, कय्यूम खान, नवल सिंह नायक, लालसिंह हिहोर, भारत सिंह घोती ने किया स्वागत गीत राजेंद्र गुप्ता ने प्रस्तुत किया स्वागत से अभिभूत बच्चों ने नए साल का जश्न मध्य रात्री में मनाया और पुनः झाबुआ आने की इच्छा दोहराई, एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष और भृमण दल के प्रबंधक डी के सिंगोर ने कहा कि जैसा झाबुआ के बारे में सुना वैसा हमने इसे यथार्थ में पाया है, आपकी संस्कृति के अनुरूप आपने हमें प्यार और स्नेह दिया था घर जैसा स्वादिष्ठ भोजन करवाकर आपने हमारी सारी थकान दूर दी हम आपके द्वारा की गई इस व्यवस्था का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं और पुनः भगोरिया पर्व पर आकर आपके साथ हमारी संस्कृति का भी परिचय करवाएंगे। इस अवसर पर जिले के एल एन धाकड़, ईस्वर लाल गुर्जर, दिनेश टांक, सयम शर्मा, मानसिंह भूरिया, कमल भूरिया, तरन्नुम शेख, हरीश कुंडल, खेमराज जायसवाल, सतीश पाटीदार, जसवंत सिंह डामोर, खीमा भूरिया, अमर सिंह गावड, संजय शर्मा, प्रमनेंद्र सिंह चूडावत, गोपाल पुरोहित, ललित नायक, मांगीलाल धमावत सहित मेघनगर के अनेक साथी उपस्थित थे। आभार ब्लाक अध्यक्ष नवल सिंह नायक ने व्यक्त किया संचालन केसव बुंदेला ने किया।

शैक्षणिक भृमण दल का ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन ने पदाधिकारियों का स्वागत किया

Post a Comment

Previous Post Next Post