नववर्ष के आगमन पर मंदिरों में हुई पूजा अर्चना नूतन वर्ष पर सुख समृद्धि के लिए की कामना
सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - नव वर्ष 2020 के आगमन पर वर्ष के प्रथम दिवस क्षेत्र के मंदिरों धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के द्वारा पहुंचकर पूजा अर्चना आरती की गई। मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा सुख, समृद्धि के लिए कामना की गई। नगर के नागपुर-छिंदवाड़ा रोड स्थित साईं मंदिर के आयोजित कार्यक्रम में श्री साईं के प्रतिमा समक्ष श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना आरती की गई। साथ ही भजनों का दौर चला। साईं मंदिर में श्री साईं शांति विद्या विस्तार समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता मधुकर गायकवाड की ओर से मंदिर मे सुबह साईं मंत्रजाप, महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण कराया गया। बच्चों को बांटे गर्म कपड़े, सामाजिक कार्यकर्ता मधुकर गायकवाड के द्वारा विधायक विजय चौरे, तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार संजय बरैया, पिपला चौकी प्रभारी रितेश तायडे, बिजली विभाग पांढुर्णा से वसन्ता धुर्वे, राजस्व विभाग पांढुर्ना से जीतेंद्र धूंडे, डॉ जयंत काले की उपस्थिति थे, विधायक विजय चौरे के द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारित होने और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में चलने अपनी बात रखी गई। वही तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला ने भी अपने विचारो के माध्यम से बच्चों को मार्गदर्शन दिया। मधुकर गायकवाड के द्वारा संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया गया।
Tags
chhindwada