बीईओ एवं बीआरसी की बैठक मे कलेक्टर ने रिलीव नहीं होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले के समस्त बीईओ एवं बीआरसी की बैठक ली। उन्होंने षिक्षा गुणवत्ता के साथ-साथ विभाग से जुडे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देष दिए कि स्थानांतरण के बाद नवीन पदस्थापना के लिए रिलीव नहीं होने वाले षिक्षकों की जानकारी कार्रवाई हेतु प्रस्तुत करें तथा विभागीय जांच संस्तीय करने के निर्देष दिए। उन्होने गृह संपर्क अभियान की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उक्त कार्य को 5 जनवरी 2020 तक शत-प्रतिषत सुनिष्चित करते हुए चिन्हांकित बच्चों को स्कूल में पजीकृत कराने की कार्रवाई सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। बैठक में विकासखंडवार गृह संपर्क अभियान की समीक्षा करते हुए लक्षित प्रगति सुनिष्चित नहीं करने वाले बीईओ एवं बीआरसी को सख्त निर्देष दिए। प्रोफाइल पंजीयन की प्रगति 80 प्रतिषत से कम वाले संस्था प्रमुखों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिए। गणवेष राषि वितरण की सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। बैठक में बोर्ड कक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसके संबंध में कलेक्टर ने षिक्षा गुणवत्ता के साथ बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारियां सुनिष्चित कराने के निर्देष दिए। उन्होंने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की छह माही परीक्षा का स्कूल वार परिणाम की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने समस्त बीएसी और सीएसी के फील्ड भ्रमण का रिव्यू नियमित रूप से करने के निर्देष दिए। बैठक में निर्देष दिए गए कि स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन का मीनू लिखवाया जाए। साथ ही स्कूलों में एमडीएम गुणवत्ता एवं मीनू अनुसार वितरित हो यह सुनिष्चित किया जाए। बैठक में ओजस क्लब की प्रगति की समीक्षा की। सभी बीईओ को निर्देष दिए कि जहां षिक्षा गुणवत्ता में कमी नजर आ रही है वहां विषेष प्रयास किये जाए। उक्त कार्य का बीईओ सघनता के साथ रिव्यू करें।
Tags
jhabua