नव वर्ष में विधायक कांतिलाल भूरिया का स्वागत कर उनके समक्ष जिले के कर्मचारियों की रखी शेष मांगे
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नए वर्ष के आगमन के प्रथम दिन 1 जनवरी, बुधवार को मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का स्वागत कर उनसे जिले के कर्मचारियां की शेष रहीं मांगों संबंधी आवष्यक चर्चा की एवं नए वर्ष में इन मांगों का भी मप्र शासन से निराकरण करवाने हेतु आग्रह किय।
मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता जफफर उल्ला खान, तहसील अध्यक्ष प्रदीप भालेराव, जोतसिंह परमार, संयुक्त सचिव लीला चौहान, कोषाध्यक्ष श्रीमती हेलन वसुनिया, उपाध्यक्ष श्रीमती अन्नू भाबोर एवं मप्र लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अषोक चौहान आदि ने विधायक श्री भूरिया के गोपाल कॉलोनी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर उनका स्वागत कर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।
विधायक ने निराकृत करने का दिया आष्वासन
बाद विधायक श्री भूरिया एवं मप्र शासन का पूर्व में कर्मचारियों के हितार्थ लिए गए निर्णयों हेतु उनका आभार मानकर शेष मांगों में हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग में कई कर्मचारियों को नियमानुसार वर्ष 2014 से समयमान वेतनमान नहीं मिलने एवं कई अन्य समस्याएं एवं मांगे रखकर उनकी निराकरण की पहल करने हेतु अनुरोध किया। जिन्हें भी निराकृत करने का आष्वासन विधायक श्री भूरिया की ओर से दिया गया।
Tags
jhabua