बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने पर नपा के फायर विभाग ने किया भावभरा स्वागत | Body builder pratiyogita main puraskrat hone pr np ke fire vibhag

बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने पर नपा के फायर विभाग ने किया भावभरा स्वागत

बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने पर नपा के फायर विभाग ने किया भावभरा स्वागत

झाबुआ (मनीष कुमट) - नगरपालिका कार्यालय झाबुआ में फायर विभाग में कार्यरत एवं जय बजरंग व्यायाम शाला के बॉडी बिल्डर युवा गुलाबसिंह गुंडिया द्वारा इंदौर में आयोजित 58वीं मिस्टर बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में जीत हासिल करने पर उन्हें वहां बॉडी बिल्डर के प्रादेषिक एवं राष्ट्रीय स्तर के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी इस उपब्धि पर उनका नगरपालिका कार्यालय में फायर अधिकारी एवं जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रमुख सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन में विभागीय कर्मचारियों ने भावभरा स्वागत किया। वहीं पार्षद पति विवेक येवले की ओर से युवा श्री गुंडिया को शील्ड देकर सम्मानित किया।

ज्ञातव्य रहे कि इंदौर में आयोजित बॉडी बिल्डींग प्रतियोगिता में झाबुआ से जय बजरंग व्यायाम शाला के चार खिलाड़ी अनोखीलाल रावत, गुलाबसिंह गुंडिया, चिराग बारिया एवं राकेष मेड़ा ने शामिल होकर अपना प्रदर्षन किया था। जिसमें तीन खिलाड़ी अनोखीलाल रावत, गुलाबसिंह गुंडिया एवं चिराग बारिया ने जीत हासिल करते हुए वे पुरस्कृत भी हुए। सभी खिलाड़ी यहां से जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रमुख सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन एवं उनकी स्वस्थ्य युवा स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए इंदौर रवाना हुए थे। अब उक्त खिलाड़ी आगामी दिनों में आलीराजपुर में आयोजित राज्य स्तर की बॉडी बिल्डींग प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना परफारमेंस करेंगे।

गुलाबसिंह गुंडिया का किया स्वागत

जिसमें से विजेता गुलाबसिंग गुडिया का 2 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे नगरपालिका कार्यालय परिसर में फायर अधिकारी श्री वाजपेयी के मार्गदर्षन में पुष्पामालाओं से भावभरा स्वागत फायर ब्रिगेड विभाग के उमेष मेड़ा, कमलेश मंडोड़, बाबुभाई बसोड़, राजू उर्फ जोजु भूरिया, दिनेश सिंगाड़, कमलेष भूरिया, प्रेम वसुनिया, कैलाष भूरिया आदि ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजक जेसीबी चालक धुमाभाई कतिजा रहे। वहीं इस दौरान शहर के वार्ड क्र. 10 के पार्षद पति विवेक येवले की ओर से श्री गुंडिया को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वार्ड क्र. 13 के पार्षद हेमेन्द्र बबलू कटारा भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post