नन्हीं दुनिया में स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन | Nanhi duniya main sports meet ka hua ayojan

नन्हीं दुनिया में स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन

नन्हीं दुनिया में स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - स्थानीय शारदा विद्या मंदिर की नन्हीं दुनिया के स्पोर्ट्स मीट का आयोजन नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए किया गया। जिसमें नन्ही दुनिया गोपाल काॅलोनी एवं बिलिडोज के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन में 50 मीटर रेस, ब्लूनस बस्टिंग, जलेबी रेस, फलेग रेस, आउट इन, टग आॅफ वार आदि प्रतियोगिताएं रखी गई। 

इस दौरान अभिभावकों के लिए भी आकर्षक खेल रखे गए। जिसमें सभी महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़, रस्सी खींच तथा पुरूषों के लिए अपने बच्चों को गोद में लेकर 100 मीटर दौड़ तथा आंखों पर पट्टी बांधकर अपने षिक्षकांे को पहचानने की प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता में अभिभावकों नें भी उत्साह के साथ भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। अतिथि के रूप में मां त्रिपुरा काॅलेज आॅफ नर्सिंग के प्राचार्य कपिल राठौर, शारदा विद्या मंदिर हिन्दी की प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान, केशव इंटरनेषनल स्कूल की प्राचार्य अंबिका टवली, शारदा विद्या मंदिर सीबीएसई की प्राचार्य शालिनी व्यास के साथ संस्था संचालिका किरण शर्मा उपस्थित रहीं।

विजेताओं को प्रदान किए गए पुरस्कार

प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विजेता अभिभावकांे को भी पारितोषिक प्रदान किए गए वहीं विजेता छात्र-छात्राआंें को क्रमषः गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए। आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग बेबी सोनी, सौमेया खंगेरबम, दिप्ती गुप्ता, ज्योति शाह, मीना अजनार, मोहिदा शेख, ज्योति टेलर, मोलम्मा मैथ्यु, रीना शर्मा, संदीप बैरागी, रजत देवलिया, कृष्णा जायसवाल के साथ खेल षिक्षक यषपाल ठाकुर एवं दिनेश खराड़ी आदि का रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News