इंदौर से आए उच्च अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुनी समस्याएं
कर्मचारियों ने वेतन निर्धारण, पेंषन भुगतान आदेष आदि संबंधी रखी समस्याएं
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टोरेट में स्थापित जिला पेंषन कार्यालय पर 20 जनवरी, सोमवार से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोष एवं लेखा इंदौर की संभागीय संयुक्त संचालक सुश्री हेमलता शर्मा, आंतरिक लेख परीक्षण अधिकारी अषोक कारपेंटर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दावे जैसे वेतन निर्धारण, अवकाष नगदीकरण, पेंषन भुगतान संबंधी स्वत्वों (समस्याओं) का निराकरण प्रकरण की स्थिति एवं विवरण जानकर किया।
इस अवसर पर विषेष रूप से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंषनर महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के संभागीय संयोजक गोपालकृष्ण शर्मा भी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपनी ओर से भी विभागों से संबंधित प्रकरण रखकर उनके निपटारे की मांग उक्त अधिकारियों से की। शिविर में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न प्रकरण रखे गए। षिविर में मुख्य रूप से रिटायर्ड कर्मचारियों के दावे, वेतन निर्धारण, अवकाष नगदीकरण, विभागीय भविष्य निधि, पेंषन भुगतान आदेष का निराकरण इंदौर से से आई सुश्री हेमलता शर्मा एवं अषोक कारपेंटर ने प्रकरणों की विस्तृत स्थिति जानकार किया। यह षिविर जिला पेंषनर कार्यालय पर करीब 2-3 घंटे तक चला। षिविर 25 जनवरी तक लगेगा। विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारी जो अपने विभाग संबंधी विभिन्न प्रकरणों का निराकरण करवाना चाहते है, वह षिविर में आकर लाभ ले सकते है।
Tags
jhabua