नई रेत खनन नीति लागू होने से रेत व्यापार में आएगी पारदर्शिता | Nai ret khanan niti lagu hone se ret vyapar main ayegi pardarshita

नई रेत खनन नीति लागू होने से रेत व्यापार में आएगी पारदर्शिता

नई रेत खनन नीति लागू होने से रेत व्यापार में आएगी पारदर्शिता

उज्जैन (रोशन पंकज) - खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि प्रदेश में नई रेत खनन नीति लागू होने के बाद अब रेत व्यापार में पारदर्शिता आएगी और अवैध रेत उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी। श्री जायसवाल ने भोपाल में 37 जिलों के सफल निविदाकारों के स्वीकृति-पत्र वितरित किये।

मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि अब न्याय-संगत और पर्यावरण नियमों के अंतर्गत ही रेत उत्खनन का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि 200 रेत खदानें तत्काल शुरू होंगी। शेष खदानें निर्धारित मानकों को सुनिश्चित करने और नियमों का पालन करते हुए आने वाले डेढ़ से दो माह में शुरू होंगी। खनिज साधन मंत्री ने बताया कि नई रेत नीति से राज्य सरकार को लगभग 1400 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि नई रेत खनन नीति में पर्यावरण के साथ आम नागरिकों के हितों का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments