स्कूलों में आयुष्मान भारत निरामय योजना की नारा प्रतियोगिता 28 जनवरी को आयोजित होगी | Schoolo main ayushman bharat niramay yojna ki nara pratiyogita 28 january

स्कूलों में आयुष्मान भारत निरामय योजना की नारा प्रतियोगिता 28 जनवरी को आयोजित होगी


उज्जैन (रोशन पंकज) - आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये स्कूल एवं कॉलेज में नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। नारा लेखन प्रतियोगिता हेतु पुरस्कार राशि एक हजार रुपये निर्धारित की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को प्रथम चरण में जिले में कुल 15 स्कूलों क्रमशः शा.उत्कृष्ठ उ.मा. विद्यालय माधव नगर उज्जैन शा.कन्या उ.मा.विद्यालय दशहरा मैदान उज्जैन, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय सराफा उज्जैन, शा.मॉडल उ.मा.विद्यालय उज्जैन, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय विजयाराजे उज्जैन, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय बड़नगर, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय बड़नगर, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय महिदपुर, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय महिदपुर, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय खाचरौद, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय खाचरौद, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय तराना, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय तराना, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय घटिृया, शा.मॉडल उ.मा.विद्यालय घटिृया में प्रतियोगिता को आयोजित की जायेगी। नारे लेखन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को प्रति स्कूल नगद प्रथम पुरस्कार 500 रुपये., द्वितीय पुरस्कार 300 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 200 रुपये प्रदान किये जायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News