पहले एवं दूसरे दिन 10-10 मैचों का हुआ आयोजन, कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम हुए शामिल
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा शहर के काॅलेज मैदान पर सीएसजे ट्राफी-2020 का आयोजन 15 जनवरी से किया जा रहा है। इसमे जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय कार्यों से थकान दूर करने एवं खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने हेतु 6-6 ओवर के क्रिकेट मैच रखे जा रहे है। कुल 20 विभागों की टीमे इसमें सहभागिता कर रहीं है।
प्रथम दिन क्रिकेट मैच का शुभारंभ कलेक्टर प्रबल सिपाहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं एएसपी विजय डावर एवं आरआई सीएस बघेल के साथ टीआई (थाना प्रभारी) सुरेन्द्रसिंह गाडरिया ने पुलिस विभाग की टीम से बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में भी अपना प्रदर्षन किया। प्रथम दिन 10 मैच हुए। दूसरे दिन भी शाम तक कुल 10 मैच खेले गए।
इन टीमों ने की जीत हासिल
पहला मैच आरडी वर्सेस कृषि विभाग इलेवन का हुआ। जिसमें आरडी टीम ने 6 ओवर में 76 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए कृषि विभाग 50 रन पर ही आलआउट हो गया। इस प्रकार आरडी टीम विजेता रही। दूसरा मैच अध्यापक इलेवन वर्सेस स्वास्थ्य विभाग ए का हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 30 रन बनाएं, जिसे अध्यापक इलेवन ने 34 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। तीसरा मैच ट्रायबल इलेवन और काॅलेज इलेवन का हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए काॅलेज इलेवन ने 46 रन बनाएं, जिसका पीछा करते हुए ट्रायबल इलेवन 36 रन ही बना पाया। पांचवा मैव वन विभाग वर्सेस स्वास्थ्य विभाग ए का हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वन विभाग की टीम ने 6 ओवर में 75 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए स्वास्थ्य विभाग ए की टीम महज 23 रन पर ही आल आउट हो गई। एक तरफा मैच वन विभाग ने जीत लिया।
रोमांचक मैच में होमगार्ड विभाग रहा विजेता
छटवां मैच नगरपालिका विभाग ओर होमगार्ड विभाग का हुआ, जो काफी रोमांचक रहा। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नगरपालिका विभाग ने 50 रन बनाए, जिसे स्कोर से अधिक रन बनाकर होमगार्ड विभाग की टीम ने यह मैच जीत लिया। नगरपालिका की टीम ने मैच खेलने के दौरान स्वच्छता एवं पाॅलिथीन मुक्ति से संबंधित टी-षर्ट पहनकर मैदान में उतरकर शहर को स्वच्छ-साफ के साथ पाॅलिथीन मुक्त बनाने का संदेष दिया। सातवां मैच जिला षिक्षा केंद्र और राजस्व विभाग का हुआ, जो जारी था। इसके अलावा 3 मैच ओर खेले गए।
फिल्म आर्टिस्ट शैलेन्द्र मंडोड़ का किया गया स्वागत
टूर्नामेंट का आनंद लेने हाल ही में रिलीज हो रहीं फिल्म ट्रीपल-आर के आर्टिस्ट शैलेन्द्र मंडोड़ भी पहुंचे। जिनका स्वागत आयोजक कलेक्टोरेट स्पोर्टस की ओर से सवेसिंह गामड़, नरेष पुरोहित, मनोज पाठक, अतिथि के रूप में उपस्थित नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया, जिला टीकाकारण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा एवं खिलाड़ियों ने पुष्पमाला पहनाकर किया। ज्ञातव्य रहे कि शैलेन्द्र मंडोड साज रंग संस्था से निकले हुए होनहार कलाकार है। उन्होंने इस कला में दक्षता साज रंग के वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास एवं शैलेन्द्रसिंह राठौर से हासिल की। उनकी नई फिल्म ट्रीपल-आर के डायरेक्टर एवं निदेशक एसएस राजा मोहली एवं जीतूभाई (न्यूयार्क) है। दूसरे दिन मैच में अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर एसपीएस चैहान एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग प्रषांत मार्य ने भी क्रिकेट मैच मंे बल्ले पर अपने हाथ आजमाएं।
मप्र कर्मचारी कांग्रेस की ओर से नगद पुरस्कार
मैच का प्रतिदिन बड़ी संख्या में विभाागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होकर आनंद लेने के साथ शहर के दर्षकगण भी पहुंच रहे है। दूसरे दिन मैच का आनंद लेने मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलकी भी पहुंचे। श्री सोलंकी ने अपने उद्बोधन में सीएसजे ट्राफी-2020 में विजेता रहने वाली टीम को 2100 रू. एवं उप7विजेता टीम को 1100 रू. नगद देने की घोषणा की गई। जिस पर उनका आयोजक कलेक्टोरेट स्पोर्टस की ओर से पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट 19 जनवरी तक चलेगा।
Tags
jhabua