नागरिकता संशोधन कानून की सार्थकता को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से भाजपा ने चलाया परिवार संपर्क अभियान
रानापुर (ललित बंधवार) - प्रदेश भाजपा संगठन के आव्हान पर भाजपा मंडल रानापुर ने रविवार को नगर में नागरिकता संशोधन कानून की सार्थकता को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से परिवार संपर्क अभियान चलाया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में नगर के नागरिकों को बताया, तथा 7 जनवरी 2020 बुधवार के दिन 12:00 बजे जिला मुख्यालय झाबुआ मे उत्कृष्ट विद्यालय के सामने मैदान में नागरिकता संशोधन कानुन के समर्थन में विशाल रैली मे पधारने का निवेदन किया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने 8866288662 पर मिस कॉल करके तथा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया । इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद अजनार, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर नायक, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र उपाध्याय,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित बंधवार, भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश नागोरी,भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश राठौड़, पार्षद दिलीप मकवाना, पार्षद शेलू सिसोदिया, पार्षद सुरेश वागुल, पूर्व पार्षद दिलीप नलवाया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संचित कटारिया, गट्टू चौहान, दिलीप जोशी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Tags
jhabua