हर्रई ब्लाॅक के ग्राम भालपानी में हुआ मैच व मैले का आयोजन
छिन्दवाड़ा/हर्रई (जय कुमार डेहरिया) - ग्राम भालपानी मै नये बर्ष के उपलक्ष्य मै मैला व व्हालीवाल ,कबड्डी का आयोजन होता है इस वर्ष भी मैला का आयोजन हुआ दुर दुर से आकर टीमों ने भाग लिया जिसके मुख्य अतिथि अमरवाडा विधायक माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष माननीय सीताराम डेहरिया जी , नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वय श्री के के उरमानिया जी ,धनौरा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील नेमा जी ,बरकत खान जी ,विक्रम डेहरिया जी एन एस यु आई छिन्दवाडा ,ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया ,श्री हरिओम विश्वकर्मा सर ,श्री अयोध्या डेहरिया पटेल सगोनिया श्री पप्पु नेमा जी आदि उपस्थित रहै।
इस कार्यक्रम के संरक्षक सुरेश कुमार ईनवाती ,एनकुमार ईनवाती ,सुरेशकुमार ईनवाती कोषाध्यक्ष संतकुमार पन्द्राम , सचिव जलसराम परतेती ,सहसचिव जयराम ताराम ,अध्यक्ष श्यामसिंग उइके , रमेश कुमार उइके , वी के विश्वकर्मा सर,श्रीमति श्यामवती सरयाम वर्तमान सरपंच भालपानी ,नारायण भलावी सरपंच झिरना प्रतियोगिता के निर्णायक राजकुमार परतेती ,राजकुमार उइके ,देवेन्द्र सुर्यवंशी ,सुरेश ईनवाती ,संतकुमार परतेती ।यह आयोजन0 1 जनवरी से लेकर 05 जनवरी तक रहता है अंतिम दिन गायकों कलाकारों के द्वारा रंगारंग प्रस्तती होती एवं ईनाम वितरण कर आयोजन को समाप्त किया जाता है ।
Tags
chhindwada