नागरिकता संशोधन कानून जन जन तक पहुंचाने घर-घर संपर्क शुरू
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल पीथमपुर द्वारा नागरिकता संशोधन कानून की सार्थकता को जन जन तक पहुचाने की दृष्टि से परिवार सम्पर्क अभियान का प्रथम चरण छत्रछाया कालोनी में प्रारंभ किया। इसी क्रम में यह अभियान सभी नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो एवं बूथों पर परिवार संपर्क के माध्यम से किया जाएगा । इस कार्यक्रम को हर परिवार तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया । इस अभियान में प्रमुख रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश जायसवाल , रणजीत ठाकुर, राजेश पांडे ,पार्षद बालचंद प्रजापति पार्षद बाला राम मीणा ,कुंदन पवार, युवा मोर्चा जिला मंत्री संजय सोनी, शुभम पाराशर , मांगीलाल पथरिया, प्रेम मंडलोई ,बलवीर चंद्रावत, राम बिरला, सहित काफी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad