कार्यक्रम में दी सामाजिक कार्यों की जानकारी | Karyakram main di samajik karyo ki jankari

कार्यक्रम में दी सामाजिक कार्यों की जानकारी

कार्यक्रम में दी सामाजिक कार्यों की जानकारी

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएषन जिला इकाई झाबुआ द्वारा नववर्ष के अवसर पर स्थानीय कृषि उपज मंडी में समीप स्थित निजी रेस्टोरेंट में मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन बीती 2 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रबल सिपाहा ,विषेष अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप शर्मा एवं एसोसिएषन की ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ईकाइ के प्रदेष अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह तोमर विषेष आमंत्रित अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में दी सामाजिक कार्यों की जानकारी

मुख्य अतिथि एवं विषेष अतिथि ने अपने उद्बोधन में उल्लासपूर्ण गरिमामय कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रषंसा करते हुए इंजीनियर संघ को मार्गदर्षन एवं आशिर्वाद प्रदान किया। एसके पंवारए कार्यपालन यंत्री गामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ ने अतिथियों का स्वागत किया। संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष सुरेशबाबु शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए संघ द्वारा विगत वर्षो में किए गए सामाजिक कार्यो की जानकारी दी।

मधुर गीत की दी मनमोहक प्रस्तुति

रंगारंग कार्यक्रम में लोकरंग की उभरती प्रतिभा पृथा सोलंकी के साथ लक्षित मेडाए शुभ जैन तथा तनिष्क भूरिया ने संगीत की स्वर लहरियो से समॉ बांधा। उल्लास की मस्ती में विषेश अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप शर्मा ने भी मधुर गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जिलेभर से उपस्थित इंजीनियर बंधुओं ने भी गायन प्रस्तुतीयां दी। कार्यक्रम का सफल संचालन आशुतोष मल्होत्रा ने किया। आभार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सावन गोसले ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post