कार पर पलटा टैंकर तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल पहुंचाया
झाबुआ (मनीष कुमट) - जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित फूलमाल तिराहे पर पेट्रोलियम पदार्थों से भरा एक टैंकर तेज रफ्तार से मुड़ने के बाद एक होंडा सिटी कार पर पलटी खा गया।कार में सवार तीन लोगों को गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है।तीनो घायल गुजरात के बताये जा रहे है।
-पहले भी हो चुके है हादसे-
यह हादसा जिस फुलमाल तिराहे पर हुआ है उसी जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके है इस जगह अक्सर ट्रक एवं टैंकर पलट जाते है यहाँ स्पीड ब्रेकर नही होने एवं वाहनो का आवागमन अधिक होने से कई घटनाएं हो चुकी जिसमे कई जाने भी जा चुकी है बावजूद इसके प्रशासन कोई सबक लेते हुवे कोई माकूल व्यवस्था करने की पहल करता नही दिखाई देता।
Tags
jhabua