मोक्ष नगर की सुपर एरोप्लेन है सामायिक -ः साध्वी श्री सम्यक प्रभा श्रीजी
अभा तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में बावन जिनालय में हुआ जैन सामायिक फेस्टिवल का आयोजन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री सम्यक प्रभाजी के सानिध्य में एवं साध्वी सौम्य प्रभाजी ,साध्वी मलयप्रभाजी, साध्वी वर्धमान यशाजी की उपस्थिति में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् शाखा झाबुआ द्वारा जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन नव वर्ष के प्रथम रविवार 5 जनवरी को स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभ बावन जिनालय में सुबह 9 से 10 बजे तक सकल जैन समाज के सहयोग से एक दिन एक स्थान पर किया गया। जिसका उद्देश्य सकल जैन समाज ारा विश्व मैत्री और एकता का संदेश देना रहा।
जैन सामायिक फेस्टिवल के माध्यम से जैन धर्म के श्वेतांबर संप्रदाय के मूर्तिपूजक, स्थानकवासी समाज, तेरापंथ समाज, दिगंबर समाज आदि सभी के श्रावकों ने बावन जिनालय में एक साथ मिल बैठकर समय की आराधना कर जैन एकता का परिचय दिया। पूरे विश्व में एक समय, एक दिन, एक सोच, एक सामायिक का प्रथम बार यह कार्यक्रम होना, अपने आप में विशिष्ट रहा। हर व्यक्ति ने ऐसे सामूहिक आध्यात्मिक कार्यक्रम की हर माह में मांग की एवं कार्य की सराहना भी की। सुबह करीब 9 बजे साध्वी सम्यक प्रभाजी आदि चतुष्ठ साध्वी एवं सामायिक साधकों द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र की सामूहिक जपानुष्ठान ध्वनि से तन, मन, वचन एवं भवन को गूंजायमान कर मंगलमय बना दिया।
आज असहिष्णता से व्यक्ति, परिवार एवं समाज टूट रहा है
साध्वी सम्यक प्रभाजी ने अपने प्रेरक वचन में कहा कि श्रावक के 12 व्रतों में सामायिक नवां व्रत है। जिसमें सावघ प्रवृत्ति का त्याग कर एक मुहूर्त तक आध्यात्मिक जागरण की जाती हैं। सामायिक का सार समता है, जो जिंदगी के हर पड़ाव हर परिस्थिति में अत्यंत आवश्यक होती है, इसके बिना व्यक्ति अपने विचार व वाणी को रसदार नहीं बना सकता। यही कारण है आज असहिष्णुता से व्यक्ति, परिवार एवं समाज टूट रहा है। तू मैं की टक्कर मे विवाद बढ़ते जा रहे है, बिखराव आ रहा है। भयंकर स्थितियां बिगड़ती जा रही है।
सामायिक का अनुष्ठान कर जीवन को सार्थक एवं सफल बनाएं
आपने कहा कि सामाजिक, मानसिक शारीरिक, भावनात्मक समस्याओं का समाधान करने वाला कंप्यूटर है, आज के चलचित्र का प्रदर्शन है टीवी। अंतर मुहूर्त में मोक्ष नगर का एरोड्रम पर पहुंचने वाली सुपर एरोप्लेन एवं मोक्ष मंजिल तक पहुंचने वाली लिफ्ट है सामायिक, इसलिए हर व्यक्ति को सामायिक का अनुष्ठान कर जीवन को सार्थक व सफल बनाना है, मानव जीवन की सफलता है, जो व्यक्ति सामायिक की साधना में व्यस्त रहता है। वह एक मुहूर्त के लिए आने वाली परिस्थितियों से मुक्त हो जाता है। जीत उसी की होती है, जो समता से मुसीबतों का सामना कर सकता है। समता से साधना करने वाला पूजनीय बन जाता है।समता की साधना में रम जाने पर वह अपने आप से विजयी हो सकता है, व्यक्ति समता की साधना से सारी परिस्थितियों को देखते हुए चले, तो सारी परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर सकता है।
जीवन में इन दो बातों पर दे ध्यान
साध्वी श्रीजी ने आगे कहा कि श्रावक जीवन में अनेक प्रकार की परिस्थितियां आती है, पर हमे तो अपने आप को देखना है। सारी परिस्थितियां को समता की साधना कर हल किया जा सकता है। यदि हम चाहे साधु की तरह समता आ जाए, तो हमें दो बातों पर ध्यान देना होगा ,पहला आप अपने दिमाग में आइस फैक्ट्री खोल दीजिए, जिससे आने वाली परिस्थितियों से सामना आसानी से हो जाएगा। दूसरा आप की जुबान में शुगर फैक्ट्री खोल दीजिए, आप किसी भी परिस्थिति में अन्य व्यक्ति से वाद-विवाद करने के बजाएं मिठास के साथ उसकी बातों का जवाब दें। यदि हम इन दो बातों को ध्यान में रख ले तो आपके जीवन में भी समता की साधना आ सकती है, और आपका जीवन सफल बन सकता है। आपने जैन एकता पर बल देते हुए महावीर जयंती एवं संवत्सरी महापर्व को एक साथ मनाने पर भी बल दिया एवं कहा कि इस हेतु तेरापंथ समाज तैयार है।
पूरे विष्व में हुआ जैन सामाजिक फेस्टिवल कार्यक्रम
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विपिन भंडारी एवं सचिव वैभव कोठारी ने बताया कि पूरे विश्व में जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम में लाखों की संख्या में उपस्थित होकर श्रावक समाज ने सामायिक आराधना की। तेरापंथ धर्मसंघ के युवा संगठन अभातेयुप की 346 शाखा एवं तेरापंथ धर्मसंघ की विभिन्न संघीय संस्थाओं तेरापंथी महासभा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल आदि के प्रयासों से जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम सफल हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि अभातेयुप के मीडिया उपक्रम जैन तेरापंथ न्यूज द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक विदेश में 85 से अधिक सेंटर्स एवं पूरे भारत में 1100 से अधिक सेंटर्स पर सामायिक करने श्रावक समाज उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम में इन्होने की सहभागिता
जैन सामायिक फेस्टिवल झाबुआ में सामाजिक संगठन जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, जैन मूर्तिपूजक श्री संघ, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ,श्री दिगंबर जैन संघ, तेरापंथ महिला मंडल, श्री हेमेंद्र सूरी महिला मंडल, श्री ऋषभ सूरी बहू मंडल, नवकार ग्रुप झाबुआ, अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद्, दिगंबर जैन महावीर महिला मंडल, चंदना बहू मंडल, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल, राष्ट्रीय महिला परिषद, सामायिक मंडल, जैन सोश्याल ग्रुप ‘मैन’ एवं जैन सोशल ग्रुप मैत्री आदि ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
Tags
jhabua