मारू कुमावत हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न | Maru kumawat high school main varshik utsav sampann

मारू कुमावत हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

मारू कुमावत हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

बरमण्डल (नीरज मारू) - मारू कुमावत हाईस्कूल खूंटपला में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सरदारपुर श्री प्रकाश परिहार , विशेष अतिथि कन्या विद्यालय दसाई के वरिष्ठ शिक्षक श्री कैलाशचंद्र मारू व अध्यक्ष प्रेमचंद मालवीया रहे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन , माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई । ग्राम के वरिष्ठजनों व संस्था द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पहारों से किया गया । सरस्वती वंदना हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी अम्ब विमल मति दे पर बालिकाओं हेमा , निकिता , ममता , मधुबाला द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई , अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत पर कुमारी चंचल , जया , धापू व भूमिका द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात गणेश वंदना , जहां पांव में पायल , मुझे माफ़ करना , बम बम भोले ,  घूमर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां बालक बालिकाओं द्वारा दी गई । नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य पापा मेरे पापा ने भी सबका मन मोह लिया वही बेटी बचाओ नाटक में बच्चों द्वारा बेटी बचाने का आव्हान किया गया। दहेज प्रथा , शहीदों पर भी नाटक की प्रस्तुतियां दी गई । देशभक्ति गीत संदेशे आते है , तेरी मिट्टी में मिल जावां , ओ मितवा , कर चले हम फिदा पर नृत्यों ने देशभक्ति का समां बांध दिया साथ ही आदिवासी लोकनृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन कवि पंकज विश्वकर्मा धुप्पल ने किया।

मारू कुमावत हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post