मध्यम कुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चो पर किया जा रहा कार्य | Madhyam kuposhit shreni main wale bachcho pr kiya ja rha kary

मध्यम कुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चो पर किया जा रहा कार्य

मध्यम कुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चो पर किया जा रहा कार्य

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - कुपोषण नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अपने पदस्थापना वाले ग्राम में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्थित मध्यम श्रेणी में आने वाले कुपोषित बच्चो का ही उपचार आयुर्वेद औषधि द्वारा किया जा रहा है तथा अति कुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चो को तत्काल एन.आर.सी., जिला चिकित्सालय बालाघाट हेतु भेजने के लिये स्पष्ट निर्देश डॉ. मेश्राम, नोडल अधिकारी बाल कुपोषण कार्यक्रम को दिये गये है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिवराम साकेत ने बताया कि जिले में कुल 16 ग्रामों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण हेतु कुल 94 मध्यम श्रेणी (येलो लाइन) मे आने वाले मध्यम कुपोषित बच्चो का उपचार सपुष्टि चूर्ण, बला तेल, अरविंदासव द्वारा किया जा रहा है, तथा अति कुपोषित श्रेणी (रेड लाइन) में आने वाले बच्चो को त्वरित उपचार कर एन. आर. सी., जिला चिकित्सालय बालाघाट जाने हेतु परामर्श दिया जा रहा है ।

मध्यम कुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चो पर किया जा रहा कार्य

प्रथम चरण अन्तर्गत द्वितीय शिविर दिनांक 22 जनवरी 2020 को रखा गया है, अतः सभी हितग्राहियों से अपील है कि शिविर में आकर लाभ लेवे ।  इस कार्यक्रम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, औषधी संयोजक, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता, औषधालय सेवक का विशेष सहयोग लिया जाकर कार्यक्रम का सुचारू क्रियान्वयन किया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments