सेवा का व्रत धारा अर्पित जीवन सारा - रोटरी क्लब अपना मेघनगर | Seva ka vrat dhara arpit jivan sara

सेवा का व्रत धारा अर्पित जीवन सारा - रोटरी क्लब अपना मेघनगर

आदिवासी अंचल की दिव्यांग बालिका हौसलों की उड़ान के लिए भोपाल में सम्मानित

सेवा का व्रत धारा अर्पित जीवन सारा - रोटरी क्लब अपना मेघनगर

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के मेघनगर विकासखंड के ग्राम हत्यादेहली में रहने वाली सन्नो पिता रमेश डामोर को जीवन में शिक्षा पाने के लिए रोटरी क्लब अपना सेवा संकल्प के साथ हौसलों की नई उड़ान भरने के लिए भोपाल में रोटरी मंडल 3040 के अधिवेशन कॉन्फ्रेंस में रोटरी अलंकरण से नवाज कर सन्नो की हौसला अफजाई की गई। आदिवासी अंचल की बिटिया को सम्मान रोटरी क्लब के आर आई पी आर अंशुमन भट्टाचार्य , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेंद्र दत्ता , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट गजेंद्र नारंग , डीजीएन कर्नल मिश्रा एवं रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री के हाथों से सम्मान से नवाजा गया।उक्त अधिवेशन में नीमच से गुजरात के डेरोल गोधरा मध्यप्रदेश व छिंदवाड़ा तक  रोटरी क्लब मंडल 3040 के पिंचानवे क्लब कॉन्फ्रेंस में समिलित हुए।सन्नो ने हजारों रिटेरियन के सामने अपने पैरों पर खड़े होने की दास्तान जीवन की आत्मकथा सुनाई।

सेवा का व्रत धारा अर्पित जीवन सारा - रोटरी क्लब अपना मेघनगर

2016 में एक गंभीर बीमारी के कारण सन्नो  दोनों पाव घुटनों के ऊपर से खो चुकी थी लेकिन रोटरी क्लब अपना ने ऐतिहासिक सेवाओं के साथ सन्नो के जीवन को अंधेरे से उजाले की ओर ले गया और उसे  निषुल्क स्वास्थ्य के साथ बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई सभी हजारों रोटेरियन में एक साथ खड़े होकर तालियों के साथ सन्नो की हौसला अफजाई की सम्मानित किया। इसी क्रम में रोटरी क्लब अपना को बेस्ट क्लब सर्वोच्च सम्मान भी मिला। निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर कैंप मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं कैथोलिक डायसिस के सहयोग के साथ करने पर बेस्ट प्रोजेक्ट निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर से रोटरी क्लब अपना को नवाजा गया। असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने भोपाल के मंचासीन आयोजन से रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा पिछले 3 वर्षों से निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर जीवन ज्योति के संयुक्त तत्वाधान में जर्मन के डॉक्टर की अतुल्य सेवा की बात बताई।भरत मिस्त्री ने 3 वर्षों का निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का ब्यौरा उपस्थित सभागृह में रोटेरियंस को बताया प्रथम वर्ष में 2017 में 200 से अधिक मरीजों ने इस शिविर में अपना पंजीयन करवाया जिसमें डॉक्टरों की संपूर्ण जांच परख करने के बाद 64 मरीजों का ऑपरेशन करना तय किया गया। इस शिविर में कुल 73 सर्जरी की गई वर्ष 2018 में डॉक्टरों के संपूर्ण जांच करने का 74 मरीजों का ऑपरेशन तय करना ऑपरेशन किया इस शिविर में 87 सर्जरी की गई। वर्ष 2019 में 97 मरीजो के 137 सर्जरी की गई । कुल 3 वर्षों में 235 मरीजों की 257 सर्जरी नि शुक्ल की गई। जिसकी अनुमानित लागत हिंदुस्तान के हिसाब से 8 करोड से भी अधिक की लागत लगी।जिसका निशुल्क मरीजों को लाभ दिया गया आदिवासी अंचल में इतनी बड़ी सेवा निशुल्क देने के लिए रोटरी क्लब अपना को सम्मानित किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के सचिव सुमित मुथा पूर्व असिस्टेंट गवर्नर अजय रामावत आगामी वर्ष असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना निलेश भानपूरिया अजय शर्मा अमित जादौन जयंत बैरागी रोटरी क्लब मेन रोटरी क्लब आजाद जोबट रोटरी क्लब पेटलावद रोटरी क्लब धार  झोन 19 के क्लब के उपस्थित रहे रोटरी क्लब अपना एवं आदिवासी अंचल की बिटिया सन्नो को सम्मान मिलने से झाबुआ जिले में हर्ष की लहर है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News