लिखडी पंचायत के ग्रामीण परेशान, राशनकार्ड अंत्येष्टि राशि,अन्य योजनाओं के लिए भटक रहे पंचायतवासी | Likhdi panchayat ke gramin pareshan

लिखडी पंचायत के ग्रामीण परेशान, राशनकार्ड अंत्येष्टि राशि,अन्य योजनाओं के लिए भटक रहे पंचायतवासी

लिखडी पंचायत के ग्रामीण परेशानरा, राशनकार्ड अंत्येष्टि राशि,अन्य योजनाओं के लिए भटक रहे पंचायतवासी

आमला (रोहित दुबे) - शासन द्वारा आमजनों के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन अगर योजनाओं का संचालन अगर जमीनी स्तर पर देखे तो कई जगह आमजनों गरीबो के लिए सफेद लकीर ही साबित हो रही है ।ऐसा ही एक मामला ब्लाक की ग्राम पंचायत लिखडी में आया है जहा सरपंच सचिव की मनमानी के कारण ग्रामीण दर दर भटक रहे है ।जानकारी के मूताबिक मुख्य ग्राम लिखडी में आधा दर्जन से अधिक लोगो को अंत्येष्टि सहायता राशि नही मिली है ।ग्राम के सन्तोष यादव ने बताया उनके पिता रूपलाल यादव की मृत्यु को 4 माह हो गया लेकिन आज तक कोई राशि नही मिली ।इसी तरह रामचरण यादव,शकुंतला मोहबे, व अन्य लोगो की मृत्यु को महीनों हो रहे है लेकिन अंत्येष्टि राशि अब तक पीड़ित परिवारों को नही मिली है।पीड़ित सन्तोष ने बताया कई मर्तबा सचिव को बोलने के बाद कोई हल नही निकला ।आर्थिक सहायता राशि का फॉर्म भी हमने स्वयं भरा ।इसके अलावा ग्रामीणों को छोटे छोटे कार्यो के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है ।

लिखडी पंचायत के ग्रामीण परेशानरा, राशनकार्ड अंत्येष्टि राशि,अन्य योजनाओं के लिए भटक रहे पंचायतवासी

पंचायत भवन में लटका रहता ताला  सचिव लापता

पंचायत के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पहले जब तक रोजगार सहायक पंचायत में था तब रोजाना पंचायत कार्यालय खुलता था लेकिन जी आर एस के अन्य पंचायत में स्थांतरण के बाद कभी कभी ही कार्यलय खुलता है सचिव भी रोजाना नही आता जिससे ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी सहित अपने कार्यो के लिए भटकना पड़ता है ।आवेदन या अन्य दस्तावेजो पर हस्ताक्षर करवाने भी ग्रामीणों को 25 किमी दूरी पर आमला जाना पड़ता है क्योंकि मुख्यालय छोड़ सचिव शहर में रहता है।

राशनकार्ड हितग्राही परेशान ,सरपंच सचिवों के चहेतों को गरीबी राशन कार्ड

वही ग्राम पंचायत के मुख्य ग्राम लिखडी सहित भोंडदेही ग्राम के अनगिनत लोग राशन कार्ड नही बनने से परेशान है ग्राम के सन्तोष यदुवंसी ने बताया पिछले कई वर्षों से पुराने राशन कार्ड से नाम कट चुका है परिवार आई डी  भी अलग हो गई है लेकिन आज तक कार्ड नही बने इसी तरह अन्य आधा सैकड़ा से अधिक लोग है जिनके राशन कार्ड नही बने है और लोग परेशान है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News