लाबरिया मे नेत्र शिविर का हुआ समपन्न | Labriya main netr shivir ka hua samapan

लाबरिया मे नेत्र शिविर का हुआ समपन्न

लाबरिया मे नेत्र शिविर का हुआ समपन्न

लाबरिया (दिनेश राठौर) - श्री मोहन लाल जी शर्मा मन्नू पहलवान की स्मृति में ग्राम लाबरिया में विशाल निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री पुष्पेंद्र सिंह जी बना सदलाजिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अध्यक्ष श्री फूलचंद जी पटेल ने की शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया शिविर में कुल 147 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें कुल 19 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए चोइथराम स्पिटल इंदौर भेजा गया कार्यक्रम में उपस्थित थे जीवन जी धाकड़ चिंटू धाकड़ आशीष जी बाफना उपस्थित थे आभार सतीश  शर्मा ने किया  शिविर में मरीजों का सतीश पाराशर ने किया परीक्षण किया एवं सीताराम जी एवं सरोज मैडम डॉक्टर सुखदेव का एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा । समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा समता फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम  का आयोजन किया गया था।

लाबरिया मे नेत्र शिविर का हुआ समपन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post