कुणाल मोटर्स अब पहचाना जायेगा मारूति सुजुकी एरिना शो रूम के नाम | Kunal motors ab pehchana jaega maruti suzuki arena show room

कुणाल मोटर्स अब पहचाना जायेगा मारूति सुजुकी एरिना शो रूम के नाम

मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ के कर कमलों से हुआ भव्य शुभारम्भ


छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा में विगत लगातार अच्छी सेवा देकर आपनी पहचान बनाकर ,हर ग्राहकों को सन्तुष्ट करने वाला फैमश शोरुम जो वर्षों से संचालित कुणाल मोटर्स अपने नए परिवेश के साथ आज से कुणाल मोटर्स, मारुती सुजुकी एरीना बन गया  है। नगर के मध्य में स्तिथ नरसिंगपुर रोड स्थित मारुती कार डीलरशिप कुणाल मोटर्स अब मारुती सुजुकी के मापदंडों के अनुरूप हाईटेक शोरूम में परिवर्तित होने जा रहा है। आज इसका उदघाटन करने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पधारे सर्वसुविधायुक्त इस शो रूम में कंपनी द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अनुरूप ग्राहक बंधुओं के लिए विशेष डिस्प्ले ज़ोन, स्वागत कक्ष सहित ग्राहक संतुष्टि हेतु विभिन्न सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। जानकारी देते हुए कुणाल मोटर्स मारुती सुजुकी एरीना के संचालके रमेश मिगलानी एवं श्री गोपी मिगलानी किशोर मिगलानी  ने संयुक्त रूप से बताया की हमारे शहर के समस्त ग्राहक बंधुओं से हमारा विगत 5 दशक से पारिवारिक नाता रहा है। वर्ष 1976 से लक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स के माध्यम से हमने अपने ऑटोमोबाइल व्यवसाय के सफर की शुरुआत की इसके बाद कायनेटिक, फ़ोर्स मोटर्स, पिआजिओ, स्वराज,अशोक लीलेण्ड सहित मारुती सुजुकी के व्यवसाय के माध्यम से सेवायें देते आ रहें हैं,आज सभी ग्राहकों का शोरूम मे स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post