प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ ठगी करने वाले 10 दिन बाद भी नहीं आए पुलिस की गिरफ्त में | Pradesh sachiv dvivedi ke sath thagi karne wale 10 din baad bhi nhi aaye police ki giraft main

प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ ठगी करने वाले 10 दिन बाद भी नहीं आए पुलिस की गिरफ्त में

प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ ठगी करने वाले 10 दिन बाद भी नहीं आए पुलिस की गिरफ्त में

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया की 10 दिनों के बाद भी पुलिस को अभी तक ठगी करने वाले दोनों आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जबकि मैंने पिथमपुर थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार, सहायक उपनिरीक्षक यशवंत योगी, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम चौहान ने आकर सीसीटीवी फुटेज भी देखे थे। 10 दिनों के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पीथमपुर पत्रकार की टीमों  के सहयोग से आसपास के सीसी कैमरे में चेक किया तो जानकारी सामने आई जिसमें दोनों ठग बाइक से मेरी शॉप पर थाने की ओर से आए थे। इसकी जानकारी  मैंने पीथमपुर थाने पर दी। एवं घटना की सीडी  भी पुलिस थाने पर दी ।पीथमपुर पुलिस के अनुसार पुलिस के लगाए सीसी कैमरे मैं कहीं भी दोनों ठग नहीं दिखाई दे रहे हैं। द्विवेदी ने बतलाया मैंने इसकी जानकारी पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक अजय जैन, धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को फोन पर दी। इस घटना की जानकारी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन को भी मोबाइल पर दी। मंत्री महोदय ने सभी जानकारी ई-मेल पर भेजने का कहा। तत्काल ही उन्होंने कहा मैं तुरंत अधिकारियों को निर्देशित करता हूं।

मामला 30 दिसंबर 2019 सोमवार को हुआ था। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं आया।

मामले की सोचना लगते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पटेल, रमेश चंद्र मिश्रा, केवी सिंह, जीवन  जिनावा, आदि कांग्रेस एवं भाजपा नेता जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार भी सीसीटीवी में घटना को देखा और आश्चर्य व्यक्त किया।

प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ ठगी करने वाले 10 दिन बाद भी नहीं आए पुलिस की गिरफ्त में

धार पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह जी गौतम , श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम, जयवर्धन सिंह गौतम आदि ने भी मोबाइल पर जानकारी ली।

पुलिस की कार्रवाई पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी ने कहा पुलिस ने हमारे पड़ोस के लगे सीसी कैमरे को भी  चेक नहीं किया। जबकि मैं घटना घटित होने वाले दिन से ही उनको कैमरा चेक करने का बोल रही हूं ।पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है।

पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post