किसानों की सूख रही फसल, नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन | Kisano ki sukh rhi fasal nahar main pani chhodne ki mang

किसानों की सूख रही फसल, नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

किसानों की सूख रही फसल, नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मनावर (पवन प्रजापत) - ओंकारेश्वर परियोजना के चतुर्थ चरण अंडर ग्राउंड सीसी पाइपलाइन नाहर में 16 दिसंबर को एनवीडीए ने पानी छोड़ा था छोटी  छीतरी से टोकी तक के किसानों ने नहर शुरू होने पर चना और गेहूं की बोनी कर दी थी परंतु एनवीडीए ने नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिसके कारण किसानों की फसलें सूखने लगी है नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर नाहर सिंह बुंदेला, बंसीलाल मंडलोई, लोकेश अलावा, कमल  कनेल आदि ग्रामीण किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post