गृह मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन केंट वासी | Grah mantri ko sopenge gyapan kentwasi

गृह मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन केंट वासी

गृह मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन केंट वासी

जबलपुर (अनिल गर्ग/नदीम मोहम्मद) - शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैयातिवारी एवं अखिल भारतीय छावनी उत्थान एवं संघर्ष समिति तथा छावनी किसान संघ के द्वारा केंट चुनाव में 24000 मतदाताओं के नाम काटने को लेकर कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता पं कन्हैयातिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम गरीबों को अपने घर जमीन और अधिकारों की लड़ाई लड़ने तैयार रहना होगा क्योंकि सभी नेता गरीबों की आवाज दबाने के साथ-साथ बरगलाने की कोशिश करते हैं जिसका विरोध आवश्यक है अपने जमीन मकान बचाने सभी 24000 मतदाता बंधु आगे आयें और कहा कि आगामी दिनों में भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी के जबलपुर आगमन पर हम ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखेंगे बैठक में (पूर्व केंट बोर्ड उपाध्यक्ष) द्वारका वर्मा एवं (पूर्व पार्षद) लियो अलॉयसेस ने कहा कि अब इस आंदोलन को तेज करने की आवश्यकता है, जिससे कि हम बगीचे बांग्ला एवं कंपाउंड वासियों को भी उनका मताधिकार और स्थायित्व मिले इस आंदोलन हेतु इस बैठक में 20 सदस्यीय वर्किंग कमिटी बनाई गई, जो आगामी समय के आंदोलन प्रदर्शन इत्यादि की रणनीति बनाने निर्णय लेगी । इस महत्वपूर्ण बैठक में पंडित कन्हैयातिवारी (प्रदेश प्रवक्ता शिवसेना), द्वारका वर्मा (पूर्व केंट बोर्ड, उपाध्यक्ष), लियो अलॉयसेस (पूर्व पार्षद), सिराज अहमद ,घनश्याम पासी ,नंदुभैया सदर ,नरेश कुशवाहा ,देवेंद्र बावरिया, दिलीपराव ,नंदकिशोर बावरिया, रोशनगौतेल, बिनेशराव ,भजनलाल पासी ,सचिन रजक, पंकज गुप्ता ,राजू पासी रितेश पासी ,राहुल पासी, प्रकाश गौतेल, हरीश राव, इंद्रपाल गौतेल, शैलेंद्र राव पप्पू इत्यादि जन उपस्थित थे।

गृह मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन केंट वासी

Post a Comment

0 Comments