पंचायत की लापरवाही से नही बना मार्ग, ग्रामीणों को हो रही परेशानी, स्वयं कर रहे मरम्मत | Panchayat ki laparwahi se nhi bana marg

पंचायत की लापरवाही से नही बना मार्ग, ग्रामीणों को हो रही परेशानी, स्वयं कर रहे मरम्मत

पंचायत की लापरवाही से नही बना मार्ग, ग्रामीणों को हो रही परेशानी, स्वयं कर रहे मरम्मत

आमला (रोहित दुबे) - ग्राम पंचायत ठानी के सरपंच सचिव की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगतने को मजबूर है आलम यह है पंचायत के अंतर्गत ग्राम खतेडा में किसानों  एवं स्कूली बच्चों को नाला पार करने में बढ़ी मशक्कत करनी पड़ती है । घुटने घुटने तक कीचड़ के दलदल से गुजरते हुए स्कूल के मासूम नोनिहलो सहित छात्र छात्राओं को  स्कूल से आना जाना पड़ता है ।तथा किसान अपने खेत में जाने के लिए बैलगाड़ी नाले के पास छोड़कर 1- 2 किलोमीटर पैदल जा कर अपनी उपज थोड़ी-थोड़ी लाते हैं।

पंचायत की लापरवाही से नही बना मार्ग, ग्रामीणों को हो रही परेशानी, स्वयं कर रहे मरम्मत

इस समस्या पर ना पंचायत ध्यान देती है ना शासन अपनी समस्या बताने वाले किसान प्रहलाद गिर गोस्वामी,बेनी बेले,दयाराम इवने  परसराम यादव किशन मरकाम बंटी बचले हेमराज यादव सोनू गाठे राजू मसकोले सुरजा कंगाली आदि बताते हैं कि यह समस्या प्रतिवर्ष आती है हम सभी किसान ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को  कई बार अपनी यह समस्या बता चुके हैं ,लेकिन कोई कदम अब तक नही उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया हर वर्ष हम मुरुम व पत्थर स्वयं डालकर थोड़ी बहुत मरम्मत करा देते हैं पर इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण अभी तक नाला सुख नहीं रहा है।ओर कीचड़ होने से आवजहि में दिक्कतें हो रही है ।ग्रामीणों की माने तो पंचायत ने ठानी सीमेंट सड़के खेत की ओर बिना बस्ती के बना डाली लेकिन इस ग्राम के लोगो की परेशानी की ओर ध्यान नही दे रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post