कार्यक्रम के माध्यम से दी सुंदर प्रस्तुति | Karyakram ke madhyam se di sundar prastuti di

कार्यक्रम के माध्यम से दी सुंदर प्रस्तुति

कार्यक्रम के माध्यम से दी सुंदर प्रस्तुति दी

थांदला (कादर शेख) - स्थानीय कन्या माध्यमिक विद्यालय थांदला में वार्षिकोत्सव के समापन पर विद्यालयिन छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ स्वच्छ भारत तथा बाल विवाह के कार्यक्रम के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी गई । वार्षिकोत्सव का समापन  कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया  के मुख्य अतिथि एवं शांति राजेश डामर जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा विशेष अतिथि अक्षय भट्ट पूर्व पार्षद के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है और समाज में कैसे आगे बढ़ना नई ऊंचाइयों को कैसे छूना यह सब सीखने  मिलता  है विधार्थी अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं ऐसी शुभकामनाए व्यक्त की । कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा चिट्ठी आई है चंद्रशेखर आजाद ऐसा देश है मेरा पापा मेरे पापा सेव गर्ल्स स्वच्छ भारत इस तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए अतिथियों ने वह गणमान्य नागरिकों ने खूब सराहना कि ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामर अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के जीवन में निखार लाता है और शारीरिक मानसिक विकास भी होता है कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यालय अनेको अवसर  कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है किंतु वर्ष में सत्र की समाप्ति के दौरान एक विशेष उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसे वार्षिक उत्सव कहते हैं ।  छात्राओं को प्रशस्ति पत्र आदि देकर विदा करना तो हर विद्यालय का प्रयोजन होता है इसके अलावा वर्ष भर का लेखा-जोखा व  उपलब्धियों पर सामूहिक समारोह भी करना होता है ।  इस आयोजन से सभी विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है ।  संस्था के प्रभारी प्राचार्य एस कुमार द्वारा स्वागत भाषण व वर्ष का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर जसवंत सिंह भाबर पार्षद  आनद चौहान , जितेंद्र दामन हरीश पंचाल अशोक मौर्य श्रीमंत अरोरा ओम प्रकाश कटारा राजेश बारिया पत्रकार मनोज उपाध्याय सुधीर शर्मा विद्यालय कर्मचारी गण एवं संस्था की छात्र छात्राएं उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन अब्दुल खान एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती किरण चौहान द्वारा किया गया ।

संस्था की होनहार बालिका प्रीति धुर्वे का टेनिस के सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने विधायक भूरिया द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया तथा लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 5 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post