अंतिम बिदाई में पूरे नगर की आंखे नम | Antim bidai main pure nagar ki ankhe nam

अंतिम बिदाई में पूरे नगर की आंखे नम

अंतिम बिदाई में पूरे नगर की आंखे नम

कल्याणपुरा (अली असगर) - राजा स्वर्गीय श्री हिम्मत सिंह जी के जेष्ठ पुत्र श्री त्रिभुवनपाल सिंह राठौर का 62 साल उम्र में आज सुबह10बजे हृदय गति रुकने से दुःखद निधनश्री राठौर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए जैसे ही खबर नगर में फैली नगर में शोक की लहर दौड़ गई नगर वासियो अपना अपना व्यवसाय बन्द कर उनकी अंतिम यात्रा मेंशामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए अंतिम यात्रा डोल के रूप में नगर से होती मुक्ति धाम पहुँची जहाँ  पुत्र प्रियव्रत सिंह राठौर एवं भाई अनिल सिंह राठौर रविन्द्र राठौर ने मुखग्नि दीइस अंतिम बिदाई में पूरे नगर की आंखे नम कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post