जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार में कृभको की संगोष्ठी संपन्न | Jila sahkari kendriy bank maryadit dhar main krabhko ki sangoshthi sampann

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार में कृभको की संगोष्ठी संपन्न

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार में कृभको की संगोष्ठी संपन्न

धार - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार में कृभको की संगोष्ठी संपन्न कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक श्री कुलदीप सिंह बुंदेला के आतिथ्य में संपन्न हुई इस अवसर पर कृभको के संभागीय अधिकारी श्री ए के गुप्ता द्वारा खाद वितरण एवं उसके निराकरण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर प्रशासक श्री बुंदेला का स्वागत श्री ए के गुप्ता संभागीय अधिकारी कृभको एवं जिला प्रबंधक श्री अनुराग शुक्ला तथा इफको के जिला प्रबंधक श्री नंदकिशोर आर्य द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बुंदेला ने बताया कि पूरे धार जिले में किसान भाइयों को खाद की कमी नहीं आना चाहिए साथ ही आपके द्वारा बैंक हित में अमानत वृद्धि हेतु समस्त जिले के कर्मचारियों से सक्रिय होने को कहा कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर एस वसुनिया द्वारा भी संबोधित किया गया तथा अमानत वृद्धि एवं खाद समस्या को अति शीघ्र हल करने को कहा एवं जय किसान कर्ज माफी योजना के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर जिले के समस्त कर्मचारी एवं समितियों के प्रबंधक उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रशासक के मीडिया प्रभारी श्री पन्नालाल बाथम द्वारा दी गई।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार में कृभको की संगोष्ठी संपन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post