भिमोडी जलाशय मे सम्पन्न हुआ स्कूली बच्चो का ईको अनुभूति कैम्प
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - दिनांक 07जनवरी 2020 को परिक्षेत्र पूर्व बैहर (सा) के अंतर्गत भिमोडी जलाशय मे विभिन्न विद्यालयो के कूल 120 छात्र /छात्राओ ने ईको अनुभूति कैम्प मे सम्मिलित होकर प्रकृति, पर्यावरण व वन्य जीवों की उपयोगिता को विभिन्न माडलो के माध्यम से समझा और जल प्रबंधन व कृषि वानिकी के माडलो से सीखा कि कैसे जल प्रबंधन से जल के स्तर को बढ़ाया जा सकता है तथा कृषि वानिकी से पर्यावरण को सुदृढ़ कर जँगलो पर दबाव को कम किया जा सकता हैं। वही औद्योगिकीकरण मा्डल से पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को जाना। प्राकृतिक पथ परिभ्रमण से वानिकी गतिविधियों व वन एवं वन औषधियो की उपयोगिता को जाना।
अनुभूति कैम्प के इस पूरे कार्यक्रम को और भी रोमांचित व उमंगयुक्त करने का काम प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम ने किया जिसका संचालन वन मंडल अधिकारी ऊत्तर वन मंडल (सा) श्री एस.के.एस.तिवारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रुप मे श्री मधुसुदन जंघेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बैहर, श्री आनंद गौतम अपर जिला सत्र न्यायधीश बैहर, श्री पंकज सविता न्यायिक मजिस्ट्रेट बैहर ने कार्यक्रम मे शामिल होकर बच्चो को वन एवं वन्य जीव की उपयोगिता उनके संरक्षण के लिये बने कानूनी प्रावधानो से अवगत कराया।
कार्यक्रम में ग्रीन ईंडिया मिशन पर काम कर रहे जम्मू कश्मीर के पुलवामा से डॅा वसीम खान जो कि भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भोपाल से पी एच डी है, ने बच्चो को बहुत ही प्यारा संदेश ग्रीन ईकोनामि न की ग्रीड इकोनामी दिया। अनुभूति कैम्प मे श्री एस के यादव उप वन मंडलाधिकारी महोदय बैहर-बिरसा, मास्टर ट्रेनर ए के चार्ल्स, मास्टर ट्रेनर श्री बी डी तिवारी, श्री राजा खरे सहायक वन संरक्षक प्रभारी रेंज अधिकारी पुर्व बैहर (सा) व परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
Tags
dhar-nimad