गांव की हकीकत गांव की जनता से जाने
आज तक 24 न्युज रिपोर्टर ने दिखाई गांव मे सरकार का कितना विकास है
धनौरा जागीर (जय कुमार डेहरिया) - प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिला छिन्दवाडा के आदिवासी विकास खंड के हरई ग्राम खिरदा के नागरिक हो रहे है ,परेशान बिजली और रोड की समस्या को लेकर परेशान है ग्राम की बस्ती वाले लोग रोड एवं विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान है, बिजली के खंभे की लीड पूर्णता जल चुकी है, और किसान दूर-दूर से खींचकर घर मे बिजली जलाते, जिसमें करंट लगने का डर बना होता है ,,कई बार आवेदन करने पर कोई समस्या का निराकरण नहीं होता है,, और रोड की बात करें तो रोड धनोरा से होते हुए हर्रई पहुंचता जिसके बीच में ग्राम खिरदा गांव पड़ता है,,वह रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आती है ,, ठेकेदार की लापरवाही से ग्राम खिरदा बस्ती की रोड नहीं बनी जिसमें आने जाने वाले को समस्या का सामना करना पड़ता है, तथा एक्सीडेंट होने की अधिक संभावना बनी रहती हैं।
Tags
chhindwada