जयस के अच्छे कार्य अब पहुंच रहे गांव गांव
धामनोद (मुकेश सोडानी) - स्थानीय जयस संगठन के द्वारा नगर में मृत्यु उपरांत जरूरतमंद लोगों को अन्न दान किया जाता रहा है जिसकी प्रशंसा सभी दूर की गई अब इसी तारतम्य में जयस संगठन नगर के अलावा बाहरी छोर पर स्थित आसपास के गांवों में भी पहुंचकर अन्न दान कर रहे हैं गुरुवार जयस संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य ग्राम सेमल्दा पहुंचे म्रतक श्याम कुमार मुजाल्दे के परिवार को अन्नदान दिया जानकारी देते हुए धार जिला जय संगठन के अध्यक्ष देवराज मल्होत्रा ने बताया कि धामनोद नगर के अलावा अब से आसपास के अन्य गांवों में भी सेवाएं दी जा रही है जो क्रम आगे भी जारी रहेगा वहां पर जयस संगठन के सदस्यों के अलावा अन्य समाजसेवी लोकेश सोलंकी आदि भी मौजूद थे।
Tags
dhar-nimad