हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
धार - धार जिले के जिराबाद नगर में स्थित निशा कान्वेंट हायर सेकेंडरी विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पैड निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग अलग विषयो पर निबंध लिख अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं विद्यालय की प्राचार्या निशा खान ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा जो कि हमारी राष्ट्र भाषा है कि महत्ता समझाते हुए प्रतियोगिता का समापन किया इस अवसर पर प्राचार्या निशा खान शिक्षक रामचंद्र मिनारे छगन गेहलोद विजय खोडे संदीप भाबर साजिद मनसुरी नेमी राठौड़ इरफान शाह जितेन्द्र भंवर मुकेश वास्केल मेरसिग अचाले नहारसिग करन डावर किरण शारदा भंवर कला जर्मन बिन्दु शारदा गीता रजनी सोलंकी सरीता मंडलोई सरोज परते रजनी रुबी मुखर्जी रीना सेन रमिला चौहान सरोज गुप्ता रिना चौहान शीतल खोडे सहित अभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad