विधायक ने किया हायर सेकेंडरी स्कूल नवीन भवन का लोकार्पण
राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - हायर सेकंडरी स्कूल नवीन भवन तिलगारा का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह जी दत्तीगांव के मुख्य आतिथ्य में एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री दिनेश गिरवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्रामीण जन उपस्थित थे 10000000 रुपए की लागत से इस नवीन भवन का निर्माण किया गया संचालन श्री गणपत पाटीदार जी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री राधेश्याम जी द्वारा किया गया यह सौगात तिजारा वासियों एवं आसपास के ग्रामीणों के लिए खुशी का कारण बनी वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने एवं अभिभावकों ने विधायक महोदय का आभार जताया इस अवसर पर विधायक श्री दत्ती गांव के जन्मदिन के उपलक्ष पर मंच पर ही केक काटा गया एवं 51 किलो का हार विधायक महोदय को पहनाया गया।
Tags
dhar-nimad