नवोदय सेंट्रल स्कूल में मक्खियों का आतंक अभीतक नही हुआ ट्रेचिंग ग्राउंड का समाधान
नवोदय विद्यालय के स्टॉफ ने रखी डॉ. रविंद्र मिश्रा के समक्ष समस्या
खुले ट्रेचिंग ग्राउंड के कारण कई बच्चों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ जिम्मेदार मौन
थांदला (कादर शेख) - भक्त मलूकदास, जैन जवाहराचार्य, उमेशाचार्यतीर्थ, सरस्वतीनन्दन स्वामी की पावन जन्मभूमि तीर्थ भूमि के रूप में पुर्र भारत में प्रसिद्ध है। भारत भर के अनेक दर्शनार्थियों का यहाँ आवागमन लगा रहता है।इस पावन दर्शन भूमि पर ग्रहण की तरह लगा है थान्दला नगर परिषद द्वारा नगर का कचरा फेंके जाने वाला ट्रेचिंग ग्राउंड जो चारो तरफ से खुला है जिसके कारण अधिकांश बच्चे इस गन्दगी के ढेर में प्लास्टिक आदि कचरा बीनते देखे जा सकते है। अपने स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव से बेखबर वे इस गन्दगी में रहने के वे आदि हो गए है। इसी से लगा हुआ है केंद्रीय शासन का सबसे बड़ा नवोदय विद्यालय। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाले इस आवासीय विद्यालय में पड़ने वाले बच्चे व शिक्षक मक्खियों के आतंक से खासे परेशान है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव, पीआरओ शेषनाथ शुक्ला को जब इसकी जानकारी प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर व स्थानीय पार्षद गोलू उपाध्याय, पंकज चौरड़िया ने दी तब वे संस्था में पहुँचे व स्कूल मैनेजमेंट से पूरी जानकारी ली। इस दौरान संस्था प्रमुख ने बताया कि उन्होंने केंद्र व राज्य के सभी उच्चाधिकारियों, मंत्री व अन्य जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को उक्त समस्या से अवगत करवा दिया है। उनके द्वारा की गई कार्यवाही की एक फाइल डॉ. मिश्रा को देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड से पनपती बीमारियों से बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है यदि जल्द इस समस्या का निराकरण नही हुआ तो स्कूल बंद करने की नोबत आ सकती है। इसके विपरीत समस्या का निराकरण यहाँ के विद्यालय को ओर विस्तार का मौका मिल सकता है। डॉ. मिश्रा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही वे इस संदर्भ में उचित कदम उठाते हुए स्टेट व सेंट्रल गोवर्नमेंट के प्रमुख अधिकारियों से पत्राचार कर व स्वयं मिलकर इसका उचित व स्थायी समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय नग़रीय प्रशासन के कार्यों में भी इस समस्या को लेकर गम्भीरता दिखाई है प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर से चर्चा के दौरान बताया गया कि सभी कचरा साफ करवाया जा रहा है व जल्द ही इस पूरे ग्राउंड को वाल फेंसिंग किया जाएगा वही मक्खी व मच्छरों से बचाव के लिये फॉग आदि दवाई का छिड़काव किया जाएगा। नगरीय प्रशासन इसे दूरस्थ ले जाने के लिये स्थान भी तलाश रही है इसलिये जल्द ही सभी के साझा प्रयास से नवोदय व अन्य बच्चों स्टॉफ आदि को राहत मिल जाएगी।
Tags
jhabua