गुरु सप्तमी पूर्ण पूजा भक्ति आराधना के साथ मनाई गई | Guru saptami purn pooja bhakti aradhna ke sath manai gai

गुरु सप्तमी पूर्ण पूजा भक्ति आराधना के साथ मनाई गई

गुरु सप्तमी पूर्ण पूजा भक्ति आराधना के साथ मनाई गई

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - स्मरणीय विश्व पूज्य श्रीमद विजय राजेंद्र सुरीश्वर जी गुरुदेव का 193 वा जन्मदिवस एवं 113 वी पुण्यतिथि गुरु सप्तमी के अवसर पर स्थानीय मोहनखेड़ा जैन यात्रिक धर्मशाला स्थित गुरु मंदिर पर ज्योतिष सम्राट तीर्थ प्रेरक गच्छति पति आचार्य देव श्रीमद् विजय ऋषभ चंद्र सुरेश्वर जी म.सा.की प्रेरणा से गुरु सप्तमी का पर्व पूर्ण पूजा भक्ति व धर्म आराधना के साथ मनाया गया जिसमें प्रातः की बेला में भक्तांबर व गुरु गुण 21सा पाठ पश्चात भगवान का पक्षाल व गुरुदेव का अभिषेक व केसर पूजा की गई जिसका लाभ मोहन संघवी परिवार ने लिया तत्पश्चात सनात्र पूजन व गुरुदेव की अष्ट प्रकारी पूजन महिला मंडल द्वारा पढ़ाई गई जिसका लाभ राजी बाई संघवी परिवार मेघनगर ने लिया एवं रात्रि में भगवान व गुरुदेव की भव्य अंग रचना की गई तथा भव्य भक्ति के बाद आरती उतारी गई जिसमें भगवान की आरती का लाभ चेन्नई निवासी बाबूलाल जी मीठा लाल जी जैन, मंगल दीपक का लाभ प्रक्षाल ऑटो कंपनी मुंबई एवं गुरुदेव की 108 दीपक की आरती का लाभ चेन्नई निवासी ललित भाई जैन परिवार ने लिया इस अवसर पर देश प्रदेश के हजारों यात्री उपस्थित थे गुरु सप्तमी के पावन अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट की गई थी तथा यात्रियों के ठहरने एवं भोजन नवकारसी की सुचारू व्यवस्था की गई जिसका लाभ सांचौर निवासी कमलेश जी पांचसौ  व्हौरा परिवार ने लिया इस अवसर पर महावीर जैन फेडरेशन के अजीत संघवी,राजेंद्र संघवी,विनय जैन, संजय चंडालिया, नितेश रांका, अशोक वागरेचा, दीपेश संघवी सहित धर्म साला के आर. के. शुक्ला, राजेश भाई ,राम सिंह जी, जितेन जी ,यशवंत जी ,शुक्ला जी सहित समस्त सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

गुरु सप्तमी पूर्ण पूजा भक्ति आराधना के साथ मनाई गई

Post a Comment

Previous Post Next Post