परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन करे - विधायक पटेल
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - हर गाॅव और फलिये का हर बच्चा नियमित रूप से स्कूल जाकर अध्ययन करे। बेहतर शिक्षा के लिए पालक जागरूक होकर बच्चांे की शिक्षा पर ध्यान दें, जिससे हर बच्चा अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर सके। आगामी समय में आने वाली वार्षिक परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यार्थी अपने परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन करे। शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास शासन द्वारा किए जा रहे है। विद्यार्थी अपने गुरूजनों का सम्मान कर ध्यानपूर्वक अध्यापन कर सफलता हासिल करे। गांव का कोई भी बालक बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे। ये बात स्थानीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बोरखड़ में आयोजित वार्षिकोत्सव में विधायक मुकेश पटेल ने कही। विधायक पटेल ने स्कुल की बाउण्ड्रीवाॅल और टीन शेड बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कांग्रेसी नेता जवाहर कोठारी, सानी मकरानी, विक्रम भाटीया मौजूद थे। प्राचार्य नरेन्द्र मालवी ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। विधायक पटेल ने कक्षा 10वीं के टाॅपर अंशुल पिता खुमसिंह को पुरूस्कृत किया। वार्षिकोत्सव के दौरान खेलकूद, वाद-विवाद, सुगम-संगीत, नृत्य, अंताक्षरी, चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अतिथियों ने विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया। इस दौरान शिक्षक चंदरसिंह भयड़िया, सत्येन्द्र चैहान, रचना भयड़िया, कमला रावत, परवीन पठान, राजेन्द्र बघेल, महेन्द्र गुप्ता, गणपत गुप्ता, हुक्मीचंद राठौड़, गोविन्द जोशी सहित स्कुल स्टाफ मौजूद था।
Tags
jhabua