विधायक पटेल द्वारा अप्सरा सिलाई केंद्र का शुभारंभ | Vidhayak patel dwara apsara silai kendra ka shubharambh

विधायक पटेल द्वारा अप्सरा सिलाई केंद्र का शुभारंभ

विधायक पटेल द्वारा अप्सरा सिलाई केंद्र का शुभारंभ

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शासन द्वारा हर महिलाओ को आत्म निर्भरता के लिये स्वरोजगार रोजगार देने हेतु विभिन्न योजनाओं के को लागू कि गई है। योजना अंतर्गत इंडोजर्मन टूल रूम इंदौर एवं उद्यमिता विकास केंद्र अलीराजपुर द्वारा सिलाई केंद्र की शुरुआत की गई है। जिसमे 30 महिलाओं को सिलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण अप्सरा सिलाई केंद्र पर आयोजित किया जा रहा है। इस सिलाई प्रशिक्षण  का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल द्वारा विधिवत किया गया। जानकारी में उद्यमिता विकास के समन्वयक अजय द्वारा  बताया गया कि इस प्रशिक्षण में 40% महिलाओं के लिए आरक्षित एवं 40% एससी-एसटी हेतु सुरक्षित रखा गया है। शेष अन्य के लिए किया गया है । इस प्रशिक्षण 30 दिनों का रहेगा । शुभारम्भ के अवसर पर  विधायक पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षित महिलाओं को अपनी विधायक निधि द्वारा सहयोग राशी प्रदान कि जावेगी। जिससे आवश्यक उपकरण खरीद कर महिलाऐं स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेंगी। कार्यक्रम में  विक्रम भाटिया, बृजेश खंडेलवाल, शहजादा खान सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला सदस्य उपस्थित थी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post