साइबर पुलिस ने एक हाईटेक ठग को पकड़ा | Cyber police ne ek high-tech thag ko pakda

साइबर पुलिस ने एक हाईटेक ठग को पकड़ा

साइबर पुलिस ने एक हाईटेक ठग को पकड़ा

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में साइबर पुलिस ने एक हाईटेक ठग को पकड़ा है जो मोबाइल एप्प के जरिये लोगों को ठग रहा था, पुलिस ने आरोपी को जब हिरासत में लिया तो उसने चैंकाने वाले खुलासे किए, दरअसल 24 वर्षीय आशीष वर्मा कम्प्यूटर साइंस का डिप्लोमा करने के बाद मोबाइल एप्प बनाने का काम कर रहा था। उसने लोगों को गिफ्ट पहंुचाने वाला तोहफा नामक एप्लीकेशन बनाया और उसे ही ठगी का माध्यम बना लिया। बहरहाल उसके इन कारनामों ने उन्हें सलाखों के पीछे पहंुचा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post