गौशाला में गौ-माताओं की आरती, पूजन कर उन्हें पोष्टीक आहार करवाया
झाबुआ (मनीष कुमट) - राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देश पर नए वर्ष 2020 से प्रत्येक माह में दो बार गौ-माता की आरती, पूजन के क्रम में आरजीएसएस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा 6 जनवरी, सोमवार को सुबह स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौशाला एवं रानापुर रोड़ पर शारदा विद्या मंदिर परिसर में स्थित गौषाला में गौ-माताओं की आरती, पूजन कर उन्हें पोष्टीक आहार करवाया। सद्गुरू गौषाला में गौ-माताओं की आरती गौ-सेवा संघ के वरिष्ठ मार्गदर्षक राकेष शाह, जिलाध्यक्ष राजेष चौहान, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला पदाधिकारी गजराजसिंह चौहान (दादुभाई), सतीष लाखेरी, रितेष शर्मा, हिमानी लाखेरी आदि द्वारा करते हुए सर्वप्रथम गौ-माताओं को तिलक लगाकर उनकी पूजन की। बाद आरती कर सभी गौ-माताओं को पोष्टीक आहार के रूप मं हरी सब्जीयां खिलाई गई। दोपहर में रानापुर रोड पर शारदा विद्या मंदिर परिसर में स्थापित गौषाला में भी आयोजन रखा गया। यहां भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा एवं संस्था प्राचार्य डॉ. कंचन चौहान के आतिथ्य में सभी गौ-माता की पूजन कर उन्हें आहार करवाया।
पशुओं के सिंघों पर रेडियम लगाया जाएगा
आरजीएसएस के जिलाध्यक्ष राजेष चौहान ने बताया कि आगामी दिनों में संस्था द्वारा शहर के बाजारों में घूमने वाली गौ-माताओं के कारण होने वाली घटना-दुर्घटनाओ को देखते हुए उनके सिंघो पर रेडियम लगाने का कार्य किया जाएगा वहीं इन पशुओं के मालिकों से अपने पशुओं को बाजारों में खुला नहीं छोड़ने हेतु आग्रह भी किया जाएगा।
Tags
jhabua