अध्यक्ष सपना संघवी के नेतृत्व में सहभागिता की | Adhyaksh sapna sanghvi ke netratav main sahbhagita ki

अध्यक्ष सपना संघवी के नेतृत्व में सहभागिता की

अध्यक्ष सपना संघवी के नेतृत्व में सहभागिता की

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - श्री नवकार सेवा संस्थान का भव्य अखिल भारतीय अधिवेषन बीती 4 जनवरी को उज्जैन में संपन्न हुआ। जिसमें नवकार ग्रुप झाबुआ की 7 महिलाओं ने अध्यक्ष सपना संघवी के नेतृत्व में सहभागिता की। 

अधिवेषन से पूर्व प्रातः उज्जैन नगर में भव्य जुलूस निकाला गया। जिससे सभी शाखाओं से आई महिलाओं ने सहभागिता की। बाद बैठक और अधिवेषन संपन्न हुआ। जिसमें झाबुआ से नवकार ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती सपना संघवी के साथ उपाध्यक्ष नैना मेहता, सचिव जयती कोठारी, रचिता कटारिया, सीमा राठौर, नीलम नाहर, मोहिनी जैन ने अपनी बहुमूल्य भागीदारी कर बैठक में झाबुआ शाखा द्वारा की जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। जिसे जानकर श्री नवकार सेवा संस्थान की संस्थापक श्रीमती श्वेता भंडारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त कार्यों की सराहना की। संस्था का आगामी अधिवेशन खाचरोद में होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post