घाटाबिल्लोद से पीथमपुर रोड की हालत जर्जर | Ghatabillod se pithampur road ki halat jarjar

घाटाबिल्लोद से पीथमपुर रोड की हालत जर्जर

टोल वसूली जारी

घाटाबिल्लोद से पीथमपुर रोड की हालत जर्जर

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - घाटाबिल्लौद से पीथमपुर का का टोल रोड जर्जर हो रहा है ।फिर भी टोल वसूली जारी है ।गाड़ी मालिकों एवं पैदल जलने वालों को बड़े-बड़े गड्ढों से  उबड़ खाबड़ रोड पर  भारी परेशानियों का सामना कर गुजर ना पड़ता है।

इससे गाड़ियों के टायर भी पंचर हो रहे हैं, कई लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, क्षेत्र के नेताओं ने भी इसकी शिकायत मंत्रियों से की लेकिन कोई हल नहीं निकला। टोल कंपनी द्वारा हर बार आश्वासन दिया गया कि जल्दी से जल्दी रोड का कार्य शुरू किया जाएगा लेकिन महीने हो गए कोई हल नहीं निकला। जनता परेशान है हैरान है।

टोल कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ा। युवा नेताओं ने आंदोलन की धमकी दी। मंत्रियों को जाकर ज्ञापन दिए अखबारों में फोटो भी खिंचवा कर समाचार भी प्रकाशन हुए पर कोई फर्क नहीं टोल कंपनी वाले आखिर रोड कब सुधारेंगे। क्या उन्हें कोई बड़ी दुर्घटना या बड़े आंदोलन का इंतजार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post