यातायात नियमों की दी जानकारी
थांदला (कादर शेख) - पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के निर्देश अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान के चौथे दिन 14-01-2020 थाना प्रभारी थांदला बी एल मीणा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर कुंवर सिंह रावत एस आई सुधार सिंह राजपूत आरक्षक महेंद्र सिंह नायक महिला आरक्षक अनीता ,पूजा ,रितुबाला द्वारा अणु पब्लिक स्कूल पर निबंध प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया व नेत्र परीक्षण सूतरेटी चौराहा थांदला पर डॉ राजू नायक नेत्र चिकित्सक सहायक थाना द्वारा ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण किया गया किया गया व समझाइश दी गई यातायात नियमों के बारे मैं।
Tags
jhabua