घर मे घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल | Ghar main ghuskar marpit krne wale aropi ko nyayalay ne bheja jail

घर मे घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

घर मे घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

थांदला (कादर शेख) - जेएमएफसी न्यायालय जय पाटीदार द्वारा आरोपी मकन पिता फतिया डामोर निवासी भीमपुरी को धारा 452,323,294,506 भादवी में जेल भेजा गया। 

अभियोजन घटना के अनुसार दिनांक 07-01-2020 को रात्रि 10:00 बजे  आरोपी द्वारा फरियादी के घर के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसे चोट पहुंचाई गई । पुलिस थाना काकनवानी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।जिस पर आरोपी की ओर से जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया ।अभियोजन द्वारा उक्त आवेदन का विरोध  किया गया । अभियोजन द्वारा प्रस्तुत तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी को 08 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला झाबुआ भेजा गया । प्रकरण का संचालन अभियोजन की ओर से एडीपीओ रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मीडिया सेल प्रभारी ए.डी.पी.ओ वर्षा जैन द्वारा दी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post