दशम खेल महोत्सव में आज पत्रकारों के आतिथ्य में हुवा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
पूर्व विधायक कलसिंग भाबर ने किया पत्रकारों का सम्मान
थांदला (कादर शेख) - स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस ) के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष दशम खेल युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे क्रिकेट, फुटबॉल, दौड़, रंगोली, तीरंदाजी, कब्बड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूर्य नमस्कार आदि खेल गतिविधिया आयोजित की l
आज से फूटबॉल खेल का शुभांरभ किया जिसमे आज पत्रकार द्वय का आतिथ्य किया गया जिसमे ओमप्रकाश भट्ट, कुंदन अरोरा, सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्यय, राजू वैध, आत्माराम शर्मा, रितेश गुप्ता, मनीष अहिरवार, अविनाश गिरी आदि द्वारा भारत माता -स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबाल को किक मार खेल शुरू किया जिसमे फुटबॉल की कुल 15 जिलास्तरीय टीम में से आज़ाद युवा मित्र मण्डल विरुद्ध कालेज हॉस्टल थांदला के बीच मैच हुवा जिसमे विजेता - आज़ाद युवा मित्र मण्डल 06-02से विजय रही। कार्यक्रम के शुभांरभ अवसर पर संरक्षक कलसिंह भाबर द्वारा सभी पत्रकार महानुभावो को स्मृति चिन्ह एवं साल ओढ़ा कर स्वागत किया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट ने अपने उदबोधन में कहा कि विगत 09 वर्षों से आज़ाद मित्र मंडल थांदला द्वारा खेल महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को एक मंच के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।निश्चित रूप से जिले के लिये ये गौरव की बात है।इसी मंच से अनेको खिलाड़ी ने अपने जोहर दिखा कर संभाग, एवम प्रदेश स्तर पर अनेको खेल प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रोशन किया है। आयोजन में संयोजक संजय भाबर, प्रशांत उपाध्याय, दीपक राठौर, यशवंत बामनिया, कमल डामोर, फुटबॉल प्रभारी मांगू डामोर, दुर्गेश मुणिया, सुनील भूरिया, कैलाश डामोर, अकलेश रावत, मुकेश बामनिया, रमेश चौहान, दिनेश पलासिया व अन्य उपस्थित थे l कल सुबह 10 कि. मी. की मैराथन दौड़, रंगोली एवं कब्बड्डी का शुभारभ किया जाना है जिसके अतिथि रतलाम विधायक माननीय चैतन्य कश्यप रहेंगे l
Tags
jhabua